मुजफ्फरपुर: BRABU में एक सप्ताह में P.G. सत्र 2020-22 में “Admission” के लिए “ऑनलाइन आवेदन” की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर “Admission” के लिए “ऑनलाइन आवेदन” BRABU की ऑफिशियल पोर्टल पर लिये जायेंगे।
यहां क्लिक कर पीजी सत्र 2020-22 से संबंधित अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी के सभी नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए अभी जॉइन करें – Click Here
एमएस कॉलेज, मोतीहारी में भी होगा P.G. में एडमिशन:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की इस बार “Commerce” में M.S. College, Motihari में भी “Admission” लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा “History Hons.” करने वाले छात्र “Hindi” से M.A. कर सकेंगे।
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की व्यवस्थागत लापरवाही से 5 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, छात्र नहीं भर पा रहे बीएड का फॉर्म, पढ़ें पूरी डिटेल
- वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए इस तारीख से करें आवेदन, जाने सबकुछ
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को प्रतिवर्ष सर्टिफिकेट से होती है करोड़ों रुपये की अवैध कमाई, पढ़ें पूरा मामला
वहीं BRABU के एकेडमिक काउंसिल ने इसे पास कर दिया है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें