मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से ‘P.Hd. Admission Test’ को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. प्रश्नपत्र भी तैयार हो गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के CCDC प्रो. अमिता शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि ‘P.Hd. Admission Test’ की तिथि, ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि अगले सप्ताह जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि पिछली बार ‘Education’ में 39 सीटों पर एडमिशन लिया गया था, इसमें अब भी सीटें खाली हैं, जबकि इस बार इस विषय में एक भी सीट नहीं दर्शाया गया है।
प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि ‘Education’ में सीट को लेकर कमेटी विचार करेगी। यदि उसमें सीट खाली होगा तो उसे शामिल कर खाली की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि BRABU की ओर से ‘P.Hd. Admission Test’ को लेकर दिसंबर 2020 में ही जारी की जानी थी।
लेकिन, जनवरी बीत जाने के बाद भी अधिसूचना जारी नहीं होने से छात्रों में नाराजगी है।