Friday, March 29, 2024
HomeBRABUBRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के नए कुलपति ने संभाला प्रभार, बोलें- हफ्ते...

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के नए कुलपति ने संभाला प्रभार, बोलें- हफ्ते भर में होगा छात्रों की समस्याओं का समाधान, जाने पूरी डिटेल

MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में रविवार को प्रभारी

कुलपति प्रो. शिवेंद्र कुमार चतुर्वेदी (BRABU V.C. Prof. Shivendra Kumar Chaturvedi) ने योगदान किया।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Whatsapp GroupJoin Now
TelegramJoin करें
Google NewsClick Now

उन्होंने आने के बाद बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

हफ्ते भर में होगा छात्रों की समस्याओं का समाधान:

BRA Bihar University- BRABU के प्रभारी कुलपति प्रो. शिवेंद्र कुमार चतुर्वेदी इसके बाद उनसे मिलने आये

छात्रों से कहा कि वह आकर उनसे मुलाकात करें, लेकिन BRA Bihar University को बंद नहीं कराएं।

कुलपति ने अधिकारियों से कहा कि वह अपने आप को पहले प्रोफेसर मानें उसके बाद अधिकारी।

उन्होंने बताया अधिकारी के सहयोग से ही BRA Bihar University का संचालन किया जायेगा।

प्रभारी कुलपति ने बताया वह बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में भी पर्याप्त

समय देंगे। लंबित रिजल्ट, PAT परीक्षा और सत्र की देरी पर उन्होंने बताया कि हफ्ते भर में सभी चीजों की समीक्षा

कर इसका समाधान किया जायेगा। VC ने बताया कि विवि में जो टीम है, उसमें अभी कोई फेरबदल नहीं की जाएगी।

कुलपति ने मांगा अतिथि शिक्षक बहाली का ब्योरा:

BRA Bihar University- BRABU के प्रभारी कुलपति प्रो. शिवेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर

से अतिथि शिक्षकों की बहाली का पूरा ब्योरा मांगा। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली में भी जो समस्या है

इसकी जानकारी उन्हें दे दें। कुलपति ने पूछा कि यहां कितने अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है।

वहीं इस पर अधिकारियों ने बताया कि BRA Bihar University- BRABU में 700 अतिथि शिक्षकों की

बहाली की जानी है। इस पर कुलपति ने बताया कि रोस्टर बना है या नहीं और इसमें क्या समस्या है, इसकी पूरी

जानकारी उन्हें दी जाये। बिहार सरकार में फाइल कहां तक पहुंची है, इसकी जानकारी भी कुपलति ने मांगी है।

BRABU के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज ने बताया:

BRA Bihar University के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली

के लिए University Service Commission को जो वैकेंसी गई, वह उस रूप में नहीं जा सकी।

बिहार विवि में सत्र लेट तो कमी अपने अंदर प्रभारी:

BRA Bihar University- BRABU के प्रभारी कुलपति प्रो. शिवेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बिहार विवि सबसे

बड़ी यूनिवसिर्टी है। यहां ऐसा हाल है तो कमी अपने अंदर है। यहां कई स्कॉलर प्रोफेसर हैं, कई बड़े एलमुनी है।

उन्होंने बताया कि इतना बड़ा विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) होने के बाद भी यहां इनरॉलमेंट

वीर कुंवर सिंह विवि (Veer Kunwar Singh University) के बराबर है। इसमें सुधार करना होगा।

अतिथि शिक्षकों ने दी बधाई:

आपको बता दें BRA Bihar University- BRABU के प्रभारी कुलपति प्रो. शिवेंद्र कुमार चतुर्वेदी को अतिथि

शिक्षकों ने भी मिलकर बधाई दी। बधाई देने वालों में अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर के साथ डॉ. बिरजू कुमार सिंह,

डॉ. राघव कुमार, डॉ. मणि भूषण कुमार, डॉ. कुमार बलवंत, डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. दिगंबर झा,

इसके अलावा डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. रवि भूषण, डॉ. अफरोज, नवीन कुमार आदि मौजूद थे।

Join BRABU Official News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.