BRABU UG Registration 2022-25 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
के करीब तीन हजार विद्यार्थी कॉलेज में नामांकन देने के बाद BRA Bihar University- BRABU के रिकॉर्ड से
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
गायब हो गए हैं। इन छात्रों ने OnSpot Round के तहत कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन लिया था।
बताते चलें की कॉलेजों ने अपने यहां इन विद्यार्थियों का एडमिशन तो ले लिया। लेकिन, इनके दाखिले को BRA
Bihar University- BRABU के UMIS पोर्टल पर अपडेट नहीं किया। इससे इनके नाम बीआरए बिहार
यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की साइट पर नजर नहीं आ रहे हैं।
UMIS ने छानबीन की तो आठ ऐसे कॉलेज सामने आए:
इसकी जानकारी होने पर BRA Bihar University- BRABU में एडमिशन लेने वाली इकाई UMIS ने छानबीन
की तो 08 ऐसे कॉलेज सामने आए जिन्होंने विद्यार्थियों के एडमिशन को UMIS पोर्टल पर अपलोड नहीं किया था।
वहीं इन कॉलेजों को नोटिस देकर विद्यार्थियों के दाखिले को UMIS पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया।
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि इन कॉलेजों को
एडमिशन (BRABU UG Admission 2022) को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। एक हफ्ते में जिन
छात्रों के नाम UMIS पोर्टल पर नहीं डाला जाएगा उनका एडमिशन मान्य (Admission Valid) नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि RDS और LS कॉलेज भी विद्यार्थियों नाम UMIS पोर्टल पर अपडेट करना भूले गए हैं।
नाम नहीं चढ़ने से अटक जाएगा रजिस्ट्रेशन:
बताते चलें BRA Bihar University- BRABU के UMIS पोर्टल पर विद्यार्थियों का एडमिशन अपडेट नहीं
होने से उनका Registration अटक जाएगा। BRA Bihar University- BRABU से जुड़े लोगों ने बताया
कि जब तक विवि के पास विद्यार्थियों के एडमिशन की सूचना नहीं आएगी उसे वैध नहीं माना जायेगा।
पिछले वर्ष भी कई विद्यार्थियों का एडमिशन कॉलेजों के UMIS पोर्टल पर नाम नहीं चढ़ने से अटक गया था।
बाद में छात्रों के एडमिशन BRA Bihar University- BRABU के UMIS पोर्टल पर डाला गया जिसके बाद
उनका दाखिला वैध हुआ। वहीं कॉलेजों को निर्देश दिया गया था कि वह एडमिशन के साथ ही विद्यार्थियों के नाम
BRA Bihar University- BRABU के UMIS पोर्टल पर डाल दें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
सब्सिडियरी विषय में गड़बड़ी:
BRA Bihar University- BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया की कॉलेजों ने कई
छात्रों के Honours के साथ Subsidiary का कॉम्बिनेशन को गलत कर दिया है। इसे भी ठीक किया
जाना है। हमलोगों ने एक हफ्ते का समय कॉलेजों को दिया है। वह इन सब गड़बड़ियों को ठीक कर उसे BRA Bihar
University- BRABU के UMIS पोर्टल पर अपलोड करेंगे। कॉलेजों की ओर से विषय सही नहीं होने पर BRA
Bihar University- BRABU से इसे ठीक करने में काफी परेशानी होगी।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.