BRABU M.Phil Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
08 वर्ष बाद डिस्टेंस M.Phil की परीक्षा आज यानि बुधवार (16 November, 2022) से शुरू होगी।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
परीक्षा नियंत्रक और प्रशासनिक अधिकारी ने बताया:
BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार और Distance के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.
ललन कुमार ने बताया कि M.Phil की परीक्षा में छात्रों को एक पहचान पत्र (Identity Card) लाना होगा। इनमें
Aadhaar Card या PAN Card शामिल हो सकता है। पूरी परीक्षा की Videography कराई जाएगी।
1200 छात्र हो रहे है परीक्षा में शामिल:
Distance के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन ने बताया कि M.Phil परीक्षा में 1200 छात्र शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने बताया की परीक्षा BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा भवन में होगी।
इस सत्र की हो रही है परीक्षा:
बता दें की M.Phil की सत्र 2014-16 और सत्र 2015-17 की परीक्षा हो रही है। आज यानि बुधवार को सत्र
2015-17 की परीक्षा होगी इसमें 542 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 01:00 PM से शाम 04:00 PM बजे तक
होगी। वहीं परीक्षा 22 November, 2022 तक चलेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह परीक्षा ली जा रही है।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |