मुजफ्फरपुर: BRABU में “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” के नाम पर बिचौलिये छात्राओं से पैसे वसूल रहे हैं।
डीएसडब्ल्यू कार्यालय तक पहुंची शिकायत:
BRABU के DSW कार्यालय तक इसकी शिकायत पहुंची है।
कुछ छात्राओं ने शिकायत की है कि उनसे कुछ दलालों ने 2000-3000 रुपये तक ले लिये हैं, लेकिन उनके Bank A/C में “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” की राशि अब तक नहीं आयी।
छात्राओं को दलालों से बचने की चेतावनी:
शिकायत मिलने के बाद BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने सभी छात्राओं को दलालों से बचने की चेतावनी दी।
उन्होंने बताया कि सभी छात्रा अपना आवेदन सीधे “DSW Office” में जमा करें, बीच में किसी को देने की जरूरत नहीं है,
BRABU के डीन ने बताया कि पिछले 4 दिनों में “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” की राशि जारी करने के लिए 700 छात्राओं के आवेदन को जांच कर उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया है।
- पीजी सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को, अबतक इतने आए आवेदन
- स्नातक से लेकर P.G. तक की परीक्षाओं के लिए छात्रों को अभी और करना होगा इंतजार, जाने वजह
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
उन्होंने बताया कि जल्द ही “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” की राशि Bank A/C में पहुंच जायेगी।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें