मुजफ्फरपुर: BRABU में “Senate” की बैठक अगले रविवार यानी 6 मार्च हो सकती है।
कुलपति ने राजभवन से की बात
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने राजभवन से इस संबंध में बात की है। अब आदेश का इंतजार है।
मंगलवार को राजभवन से अनुमति मिलने की उम्मीद:
BRABU के कुलपति ने बताया कि, मंगलवार को राजभवन की ओर से अनुमति मिलने की उम्मीद है।
ऐसे में BRABU प्रशासन अगली “Senate” की बैठक की तैयारी में जुट गया है।
सुरक्षा को लेकर इस बार विवि प्रशासन सतर्क:
BRABU के कुलपति ने बताया कि खासकर सुरक्षा को लेकर इस बार BRABY प्रशासन सतर्क है।
बैठक को लेकर बैरिकेडिंग आदि किए जाने पर विचार हो रहा है। ताकि बाधा डालने वालों से निबटा जा सके।
27 फरवरी को ABVP ने सुबह से लेकर शाम तक की थी तालाबंदी
उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को हुई “Senate” की बैठक में ABVP ने “Senate Hall” में तालाबंदी कर सुबह से लेकर शाम तक घेराव किए रखा था, इसके कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी थी।
- बिहार पुलिस चालक सिपाही लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें अपना परिणाम
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
BRABU के कुलपति ने बताया कि इसी बैठक की विस्तारित बैठक के रूप में जल्द “Senate” का प्रस्ताव राजभवन के समक्ष रखा गया है। ताकि राजभवन की सहमति मिल जाए।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें