मुजफ्फरपुर: BRABU में P.Hd. Admission Test(PAT) का ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्र परेशान हैं।
BRABU की यह रही लापरवाही:
BRABU की लापरवाही उन्हें परेशान कर रही है. BRABU ने P.Hd. Admission Test (PAT) की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अतिम तारीख 10 मार्च तय की थी।
बता दें कि इसकी अधिसूचना (Notification) भी जारी की गयी थी, लेकिन P.Hd. Admission Test (PAT) का ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले पोर्टल पर अंतिम तारीख (Last Date) 7 मार्च बता रही है।
छात्र परेशान, कई छात्र चूक जायेंगे फॉर्म भरने से:
अब छात्र परेशान हैं कि वह किस तारीख को अंतिम माने.
छात्रों ने बताया कि BRABU की गलती का खामियाजा छात्र भुगतेंगे।
अगर अंतिम तारीख(Last Date) 7 मार्च ही हुई तो P.Hd. Admission Test (PAT) का ऑनलाइन फॉर्म भरने से कई छात्र चूक जायेंगे।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें