BRABU M.Phil Exam 2022 Date : पूरे राज्य में पहली और अंतिम बार M.Phil की परीक्षा BRA Bihar
University- BRABU में होने जा रही है। इसी BRABU में छह साल पहले M.Phil की पढ़ाई शुरू की गई थी।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
10 से 12 नवंबर तक होगी M.Phil की परीक्षा:
आपको बता दें की Regulation Pass न होने के कारण M.Phil की परीक्षा लटक गई थी। लंबित परीक्षा इस महीने
होगी। परीक्षा 10 से 12 November, 2022 तक होगी और 30 November, 2022 तक रिजल्ट जारी कर दिया
जाएगा। BRA Bihar University के डिस्टेंस से लंबित M.Phil की इस परीक्षा को लेकर छात्र चिंता में थे।
डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया:
बताते चलें BRA Bihar University- BRABU डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि
M.Phil परीक्षा में 1600 छात्र शामिल होंगे। 1036 छात्रों ने फॉर्म (Exam Form) भर दिया है।
आपको बता दें की कल यानि 02 November, 2022 तक M.Phil परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है।
सत्र 2014-15 और 2015-16 की है यह M.Phil परीक्षा:
बता दें की M.Phil की यह परीक्षा सत्र 2014-15 और 2015-16 की है। Regulation Pass नहीं होने से परीक्षा
अटक गई थी। वर्ष 2013 में BRA Bihar University- BRABU के तत्कालीन कुलपति प्रो. पंडित पलांडे ने
डिस्टेंस में M.Phil कोर्स शुरू किया था। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि M.Phil पास करने वाले 1600
छात्र बिना PAT दिए P.Hd. में एडमिशन ले सकेंगे और उन्हें कोई P.Hd. Course Work भी नहीं करना होगा।
BRABU के रजिस्ट्रार ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि M.Phil के छात्रों को
P.Hd. में वरीयता दी जाएगी। बताया कि BRA Bihar University- BRABU में एक बार के लिए ही एमफिल
की मान्यता (M.Phil Recognition) है। इसके बाद M.Phil में कोई दाखिला नहीं होना है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से हो रही है परीक्षा:
BRA Bihar University- BRABU में एमफिल की परीक्षा Supreme Court के निर्देश से हो रही है। वर्ष
2018 में एमफिल के विद्यार्थियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजभवन और BRA
Bihar University- BRABU को M.Phil के छात्रों की परीक्षा लेने का निर्देश दिया था। परीक्षा नहीं होने पर
विद्यार्थियों ने High Court में याचिका दाखिल की थी। पटना हाईकोर्ट ने विद्यार्थियों के हक में फैसला दिया।
इसके बाद राजभवन, बिहार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील की गई।
असिस्टेंट प्रोफेसर में मिलेंगे दो प्वाइंट:
BRA Bihar University- BRABU डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि
P.Hd. में सीधे एडमिशन होने के बाद M.Phil करने वाले विद्यार्थियों को Assistant Professor की भर्ती में भी दो
प्वाइंट मिलेंगे। M.Phil पास करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय चयन आयोग (University Selection
Commission- USC) की तरफ से होने वाली भर्ती और बिहार से बाहर होने वाली भर्तियों में लाभ मिलेगा।
एमफिल को University Grants Commission ने अपने नये रेगुलेशन के ड्राफ्ट में भी मान्यता दे दी है।
आदेश के बाद भी चार वर्ष अटकी रही परीक्षा:
बता दें की Supreme Court के आदेश के बाद वर्ष 2018 में तत्कालीन BRA Bihar University- BRABU
प्रशासन ने M.Phil को डिस्टेंस से विभागों में शिफ्ट कर दिया व विद्यार्थियों को डिसर्टेशन जमा करने को कहा।
लेकिन, इसके बाद मामला फिर अटक गया। पिछले दिनों राजभवन के निर्देश के बाद परीक्षा लेने की तारीख जारी
की गई। BRA Bihar University- BRABU डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि
December, 2022 में डिस्टेंस से लंबित पीजी की परीक्षाएं भी करा ली जाएंगी।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |