BRABU: स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन में एडमिशन के लिए प्रत्येक कॉलेज का विषयवार रिक्त सीटों की सूची BRABU के UMIS पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS के कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
उन्होंने बताया की छात्र प्रत्येक कॉलेज के विषयवार रिक्त सीटों की सूची देख सकते हैं।
UMIS के कोऑर्डिनेटर ने बताया की कोटिवार “CUT OFF LIST” अपलोड किया गया है,
छात्र “Edit Application Form” करते समय अपने नंबर के हिसाब से ही कॉलेज देख लें और उसके बाद ही आवेदन करें।
UMIS के कोऑर्डिनेटर ने बताया की इन छात्रों को स्नातक में एडमिशन के लिए “UG Fourth Merit List” में जगह मिल सकती हैं।
Download All College Remaining Seats:- Click Here
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें