MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में पिछले तीन साल से
टॉपरों की सूची (BRA Bihar University- BRABU Topper Lists) नहीं बनी है।
BRABU से जुड़े लोगों ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU से जुड़े लोगों ने बताया कि दीक्षांत समारोह नहीं होने से कॉलेजों से भी
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
टॉपरों की सूची (BRABU Topper Lists) नहीं भेजी जा रही है। उन्होंने बताया दीक्षांत समारोह (Convocation)
में ही टॉपरों को सम्मानित किया जाता है। पिछले वर्ष भी राजभवन से दीक्षांत समारोह की तारीख (Date Of
Convocation From Raj Bhavan, Bihar) नहीं आई, इसलिए टॉपरों को मेडल नहीं मिल सका।
बता दें BRA Bihar University में वर्ष 2019 में दीक्षांत समारोह हुआ था। इसके बाद दीक्षांत समारोह नहीं हुआ।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष दीक्षांत समारोह
(Convocation) कराने के लिए राजभवन को पत्र यानि Letter लिखकर तारीख मांगी जायेगी।
कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि उनके यहां से कई छात्रों को स्नातक
और पीजी की परीक्षा (BRA Bihar University UG & PG Exam) में काफी अच्छे अंक आये हैं।
L.S. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि टॉपरों को हर वर्ष सम्मानित किया जाता है।
वहीं BRA Bihar University- BRABU के आरडीएस कॉलेज (RDS College) की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा ने
बताया कि परीक्षा में टॉप (Bihar University Exam) करने वाले छात्रों को कॉलेज में हम पुरस्कृत करते हैं।
L.S., M.D.D.M. और RDS कॉलेज से अधिक टॉपर:
आपको बता दें L.S. कॉलेज, M.D.D.M. व R.D.S. कॉलेजों से अधिक टॉपर निकलते हैं। कई विषयों में
शिक्षक नहीं होने के बावजूद छात्र खुद की मेहनत से BRA Bihar University- BRABU में टॉप कर रहे हैं।
टॉपरों का नहीं होता कैंपस सेलेक्शन:
BRA Bihar University- BRABU के टॉपरों को कैंपस से नौकरी नहीं मिलती है। बीआरबीयू में कोई प्लेसमेंट सेल
का गठन नहीं किया गया है। Vocational Course करने वाले छात्रों को भी यहां प्लेसमेंट नहीं मिलता है, जबकि
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC) का निर्देश है कि वोकेशनल कोर्स
के छात्रों का प्लेसमेंट अनिवार्य है। Vocational Course करने वाले छात्रों को 50 हजार से एक लाख रुपये तक की
फीस देनी पड़ती है, इसके बाद भी छात्रों को कॉलेज या BRA Bihar University- BRABU से कोई नौकरी नहीं
मिलती है। BRABU के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि जल्द ही विवि में प्लेसमेंट सेल खोला जायेगा।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |