मुजफ्फरपुर: BRABU के स्नातक में “UG Third Merit List” के आधार पर छात्र बुधवार यानि आज तक एडमिशन ले सकते हैं।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
उन्होंने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए “UG Third Merit List” 6600 सीटों पर जारी की गई थी।
लेकिन मंगलवार तक सिर्फ 1400 छात्रों के ही स्नातक में एडमिशन लेने का रिपोर्ट आया है।
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की स्नातक में बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए अब “UG Fourth Merit List” जारी की जाएगी।
इसको लेकर BRABU प्रशासन तैयारी में जुट गया हैं।
सभी कॉलेजों को दिया गया निर्देश:
BRABU की ओर से सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि स्नातक में “UG Third Merit List” के आधार पर एडमिशन लेने वाले छात्रों की रिपोर्ट 23 दिसंबर के 12 बजे रात तक BRABU के पोर्टल पर अपलोड कर दें।