मुजफ्फरपुर: BRABU सहित तमाम कॉलेजों व पीजी विभागों मेें Christmas और New Year 2021 की छुट्टी कर दी गई है।
अब BRABU सहित तमाम कॉलेज व पीजी विभाग 4 जनवरी से खुलेंगे।
आपको बता दें कि Christmas और New Year 2021 की छुट्टी 23 दिसंबर से होने वाली थी।
लेकिन कर्मचारी संघ की ओर से मांग किये जाने के बाद BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने 21 व 22 दिसंबर को भी छुट्टी दे दी है।
ऐसे में BRABU सहित तमाम कॉलेज व पीजी विभाग 4 जनवरी से खुलेंगे।
हालांकि, BRABU की ओर से स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” BRABU की वेबसाइट पर 21 दिसंबर तक भरा जाना है।