मुजफ्फरपुर: BRABU में 28 मार्च से एक सप्ताह तक होली की छुट्टी रहेगी। 5 अप्रैल को BRABU खुलेगा।
इस बात की जानकारी BRABU के कुलसचिव डॉ. रामकृष्ण ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि कॉलेजों में होली की छुट्टी 1 अप्रैल तक ही रहेगी।
2 और 3 अप्रैल को सामंजन अवकाश:
BRABU के कुलसचिव ने बताया कि पहले अवकाश के दिन में काम होने के कारण 2 और 3 अप्रैल को BRABU में सामंजन अवकाश रहेगा।
दोबारा परीक्षा लेने के निर्णय से छात्रों में आक्रोश:
इधर, दोबारा परीक्षा लेने के BRABU के निर्णय से P.Hd. कोर्स वर्क करने वाले छात्रों में आक्रोश है।
मंगलबार को “Economics” के शोधार्थी प्रतिकुलपति प्रो. रवींद्र कुमार से मिले।
छात्रों ने कहा कि अर्थशास्त्र में P.Hd.कोर्स वर्क के बाद परीक्षा लेकर “Certificate” भी बंट चुका है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें