मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से स्नातक में बाकी सीटों पर एडमिशन के लिए गुरुवार की रात “UG Third Merit List” जारी कर दी गई।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
उन्होंने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए “UG Third Merit List” में 65 सौ छात्रों को “College Allotment” किया गया है।
UG Third Merit List के आधार पर 23 दिसंबर तक होगा एडमिशन:
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए जारी “UG Third Merit List” में शामिल सभी छात्रों का एडमिशन आज से 23 दिसंबर तक होगा।
UG First Merit List और UG Second Merit List के छात्रों को मिला मौका:
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि “UG Third Merit List” में एक हजार छात्र ऐसे हैं जो “UG First Merit List” और “UG Second Merit List” जारी होने के बाद भी किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले सके थे।
उन्हें फिर से “UG Third Merit List” में दोबारा मौका दिया गया है। जबकि, शेष 55 सौ छात्र फ्रेश हैं जिन्हें अबतक “College Allotment” नहीं किया गया था।
Download UG Third Merit List:- Click Here