BRABU: स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा के लिए छात्रों को “Online Examination Form” भरने के लिए वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी.
उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट- टू का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है। इसके संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के पास गाइडलाइन भेज दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की “Online Examination Form” भरने में कई तरह की गड़बड़ियां होती रही है।
इसके पीछे कॉलेज प्रशासन की ओर से “Online Examination Form” को सही से नहीं जांचना है।
“Online Examination Form” में हुई गड़बड़ियों की वजह से “Admit Card” तैयार करने में देरी होता है और इसका असर परीक्षा पर भी पड़ता है।
उन्होंने बताया की कॉलेज प्रशासन “Online Examination Form” की तकनीकी गड़बड़ियों को हर दिन सुधार करेंगे।
वहीं हर दिन जितने छात्रों का “Online Examination Form” भरा जाएगा, उसे जांच कर आगे “Submit” करेंगे, ताकि “Admit Card” समय पर मिले।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा में लगभग 70 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें