मुजफ्फरपुर: BRABU में “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” की राशि लेने के लिए दो दिन में 500 से अधिक स्नातक पास (Graduation Pass) छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी (Hard Copy) जमा कराई।
अब संबंधित कॉलेज में जमा करने का निर्देश:
BRABU ने भीड़ को देखते हुए छात्राओं अब संबंधित कॉलेजों में ही ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी (Hard Copy) जमा कराने का निर्देश दिया है।
सोमवार को 300 से अधिक छात्राएं पहुंची विश्वविद्यालय:
BRABU में सोमवार को 300 से अधिक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी (Hard Copy) जमा कराने पहुंची।
बता दें की इन छात्राओं ने एक से 6 महीने पहले तक “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” की 25-25 हजार रुपये की राशि के लिए “Online Apply” किया था।
वहीं राशि न मिल पाने के कारण BRABU की ओर से छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी(Hard Copy) जमा करने का निर्देश दिया गया।
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार ने बताया कि अब स्नातक पास(Graduation Pass) छात्राएं अपने-अपने कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी(Hard Copy) जमा कराएंगी।
वहीं कॉलेजों से एक साथ सारे ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी(Hard Copy) BRABU में मंगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि छात्राएं 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी (Hard Copy) अपने कॉलेजों में जमा करा सकेंगी।
वर्ष 2018 व 2019 में स्नातक पास छात्राओं को मिलना है लाभ:
BRABU के DSW ने बताया कि वर्ष 2018 व 2019 में स्नातक पास (Graduation Pass) छात्राओं को फिलहाल “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” का लाभ मिलना है।
उन्होंने बताया कि स्नातक पास (Graduation Pass) उन छात्राओं का “Online Apply” की हार्डकॉपी (Hard Copy) लिया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा कल्याण विभाग के पोर्टल पर “Online Apply” किया है।
अबतक 11 हजार से अधिक छात्राओं को मिला इस योजना का लाभ:
BRABU के DSW ने बताया कि अबतक 11 हजार से अधिक स्नातक पास(Graduation Pass) छात्राओं को “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” की राशि का लाभ मिला है,
जबकि 15 हजार स्नातक पास(Graduation Pass) छात्राओं को “Online Application” आने के बाद “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” का लाभ सरकार से मिलना है।
सरकार ने मांगी रिपोर्ट:
आपको बता दें कि सरकार ने BRABU से उन तमाम स्नातक पास(Graduation Pass) छात्राओं की रिपोर्ट मांगी है, जिन्हें “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” का लाभ नहीं मिल सका है।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here