Monday, March 27, 2023

Bihar University Breaking : स्नातक पास 19183 छात्राओं के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि पर लगा ग्रहण, जाने क्या है पूरा मामला…?

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि पर बीआरए बिहार

यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में ग्रहण लग गया है। बताते चलें की स्नातक (Graduation)

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

पास जिन छात्राओं को बिहार सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की 50-50 हजार रुपये देती है. वैसे

छात्राओं को अब BRA Bihar University के शपथ पत्र के बाद ही उसकी राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।

शिक्षा विभाग ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश:

शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़े :  Google Free Courses : घर बैठें करें GOOGLE के ये 5 फ्री-सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी मोटी सैलरी वाली जॉब, जाने पूरी जानकारी

शपथ पत्र BRA Bihar University के रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक को संयुक्त रूप से तैयार कर देना होगा।

19183 छात्राओं को मिलेगी 50-50 हजार रुपये:

BRA Bihar University- BRABU से मिले आंकड़ों के अनुसार स्नातक सत्र 2018-21 में 19183 छात्राओं को

50-50 हजार रुपये देने की स्वीकृति बिहार सरकार यानि Bihar Government से मिली है. लेकिन, अभी किसी

के Bank Account में राशि ट्रांसफर नहीं की गयी है. 2021 से पहले स्नातक पास हुए छात्राओं को ही राशि

उनके Bank Account में भेजी जा रही है. बताया जाता है कि शपथ पत्र जब BRA Bihar University-

BRABU भेज देगा, तब बारी-बारी से सभी के अकाउंट में 50-50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी।

गड़बड़ी रोकने के लिए विभाग ने मांगा शपथ पत्र:

बिहार सरकार (Bihar Government) ने स्पष्ट कर दिया है कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की

यह भी पढ़े :  Career In Law : बनना चाहते हैं वकील तो देश के इन TOP 6 लॉ कॉलेज से करें पढ़ाई, ये होनी चाहिए योग्यता

राशि वैसे ही Course, Subject व College से उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेगी, जिनके कॉलेज एवं पढ़ाई होने वाले

विषय की मान्यता सीट सहित बिहार सरकार (Bihar Govt.) से मिली हुई है। आपको बता दें की पिछले कुछ

सालों में BRA Bihar University- BRABU से बड़ी संख्या में कॉलेजों को मान्यता दी गयी है. नये-नये

Course व Subject की पढ़ाई शुरू हुई है. ऐसे में स्नातक पास का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.

लेकिन, उन कॉलेज व विषय को बिहार सरकार (Bihar Government) से मान्यता नहीं है. इसी तरीके की

गड़बड़ी व फर्जीवाड़ा से बचने के लिए सरकार ने BRABU से शपथ पत्र लेने का निर्णय लिया हैं।

BRABU के DSW ने बताया:

BRA Bihar University- BRABU के DSW ने शिक्षा विभाग (Bihar Education Capital) से शपथ पत्र देने

यह भी पढ़े :  BSNL Recruitment 2023 : नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

का निर्देश मिला है. रजिस्ट्रार व कंट्रोलर को छात्राओं की सूची के साथ शपथ पत्र (AFFIDAVIT) देना है. इसके बाद

ही चयनित छात्राओं के Bank Account में 50-50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर होगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.