Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि पर बीआरए बिहार
यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में ग्रहण लग गया है। बताते चलें की स्नातक (Graduation)
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
पास जिन छात्राओं को बिहार सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की 50-50 हजार रुपये देती है. वैसे
छात्राओं को अब BRA Bihar University के शपथ पत्र के बाद ही उसकी राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।
शिक्षा विभाग ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश:
शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
शपथ पत्र BRA Bihar University के रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक को संयुक्त रूप से तैयार कर देना होगा।
19183 छात्राओं को मिलेगी 50-50 हजार रुपये:
BRA Bihar University- BRABU से मिले आंकड़ों के अनुसार स्नातक सत्र 2018-21 में 19183 छात्राओं को
50-50 हजार रुपये देने की स्वीकृति बिहार सरकार यानि Bihar Government से मिली है. लेकिन, अभी किसी
के Bank Account में राशि ट्रांसफर नहीं की गयी है. 2021 से पहले स्नातक पास हुए छात्राओं को ही राशि
उनके Bank Account में भेजी जा रही है. बताया जाता है कि शपथ पत्र जब BRA Bihar University-
BRABU भेज देगा, तब बारी-बारी से सभी के अकाउंट में 50-50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी।
गड़बड़ी रोकने के लिए विभाग ने मांगा शपथ पत्र:
बिहार सरकार (Bihar Government) ने स्पष्ट कर दिया है कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की
राशि वैसे ही Course, Subject व College से उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेगी, जिनके कॉलेज एवं पढ़ाई होने वाले
विषय की मान्यता सीट सहित बिहार सरकार (Bihar Govt.) से मिली हुई है। आपको बता दें की पिछले कुछ
सालों में BRA Bihar University- BRABU से बड़ी संख्या में कॉलेजों को मान्यता दी गयी है. नये-नये
Course व Subject की पढ़ाई शुरू हुई है. ऐसे में स्नातक पास का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.
लेकिन, उन कॉलेज व विषय को बिहार सरकार (Bihar Government) से मान्यता नहीं है. इसी तरीके की
गड़बड़ी व फर्जीवाड़ा से बचने के लिए सरकार ने BRABU से शपथ पत्र लेने का निर्णय लिया हैं।
BRABU के DSW ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के DSW ने शिक्षा विभाग (Bihar Education Capital) से शपथ पत्र देने
का निर्देश मिला है. रजिस्ट्रार व कंट्रोलर को छात्राओं की सूची के साथ शपथ पत्र (AFFIDAVIT) देना है. इसके बाद
ही चयनित छात्राओं के Bank Account में 50-50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर होगी।