BRABU Vocational Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) ने
वोकेशनल कोर्स की 11 परीक्षाओं (Vocational Exams) के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी किया है।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
15 नवंबर तक भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म:
बता दें छात्र-छात्राएं 03 November, 2022 से 15 November, 2022 तक Online Exam Form भर
सकेंगे। इसके बाद परीक्षार्थी भरे हुए Online Exam Form का प्रिंट आउट निकालकर उसकी हार्ड कापी व
परीक्षा शुल्क BRABU से संबंधित कॉलेज और विभाग में जमा कराएंगे। (BRABU Vocational Exam 2022).
नवंबर में शुरू होगी वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार (Dr. Sanjay Kumar) ने बताया कि
अगले महीने यानि November, 2022 में ही वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू होंगी।
उन्होंने बताया की BBA, BCA, MBA व MCA की परीक्षा के लिए 03 November, 2022 से 15
November, 2022 तक फॉर्म भराएगा। इसके बाद परीक्षार्थी फार्म का Print Out संस्थान में जमा कराएंगे।
वहीं BRA Bihar University- BRABU से संबंधित संस्थान के प्राचार्य और निदेशक को कहा गया है कि परीक्षा
फॉर्म के Verification के समय सावधानी बरतें, ताकि प्रवेश पत्र यानि Admit Card में गड़बड़ी नहीं हो सके।
चार कोर्स के 11 सेमेस्टर की होनी है परीक्षाएं:
आपको बता दें की BRA Bihar University- BRABU की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वोकेशनल के चार
कोर्स के 11 सेमेस्टर की परीक्षाएं (BRABU Vocational Course Exam 2022) होनी है।
इसमें BBA व BCA के सत्र 2021-24 के 2nd सेमेस्टर, सत्र 2022-23 के 3rd सेमेस्टर व सत्र 2019-22 के
5th सेमेस्टर, MBA सत्र 2021-23 के 2nd सेमेस्टर व सत्र 2020-22 के 3rd सेमेस्टर, MCA सत्र 2021-24
के 2nd सेमेस्टर, सत्र 2020-23 के 4th सेमेस्टर व सत्र 2019-22 के 6th सेमेस्टर की परीक्षा ली जानी है।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |