BRABU TDC Part 1 Result 2022 : बीआर बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
सत्र नियमित (Session Regular) करने की योजना पर कॉलेजों की लापरवाही पानी फेर रही हैं।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं मिलने के कारण रुका रिजल्ट:
बता दें की स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन की परीक्षा का परिणाम (BRABU TDC Part 1 Result 2022)
प्रायोगिक परीक्षा का अंक (BRABU TDC Part 1 Practical Marks) नहीं मिलने के कारण फाइनल नहीं
हो पा रहा है, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन February, 2023 में ही पूरा हो चुका है।
50 से अधिक कॉलेजों ने नहीं भेजा प्रायोगिक का अंक:
आप सभी को बता दें कि BRA Bihar University- BRABU के 50 से अधिक कॉलेजों ने अब तक प्रायोगिक
परीक्षा का अंक (BRABU TDC Part 1 Practical Marks) नहीं परीक्षा विभाग को नहीं भेजा है। इसको
लेकर कई बार कॉलेजों को Remainder भी भेजा गया है। आपको बता दें की बिना प्रायोगिक परीक्षा का अंक
जोड़े परिणाम (BRABU TDC Part 1 Result 2022) जारी नहीं किया जा सकता है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि सभी कॉलेजों को फिर से
Remainder देकर जल्द स्नातक पार्ट- वन प्रायोगिक परीक्षा का Mark’s उपलब्ध कराने को कहा गया है।
उन्होंने बताया की BRA Bihar University- BRABU के कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा पिछले महीने ही हुई थी।
परीक्षा के बाद इसके Marks तत्काल परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराना था, लेकिन कॉलेजों ने इसमें रुचि नहीं
दिखायी, अब BRA Bihar University- BRABU के से लगातार दबाव के बाद भी गंभीरता से नहीं ले रहे।
फरवरी के अंत तक जारी होना था पार्ट- वन का रिजल्ट:
बताते चलें स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन का परीक्षा परिणाम फरवरी, 2023 के अंत तक जारी होना था।
वहीं BRA Bihar University की ओर से स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन की परीक्षा का परिणाम
फरवरी, 2023 के अंत तक जारी करने का डेडलाइन तय किया गया था. BRA Bihar University ने राजभवन
और शिक्षा विभाग को भेजे गये परीक्षा कैलेंडर में फरवरी, 2023 में परिणाम जारी करने की बात कही है।
इसी साल होगी पार्ट- 2 की परीक्षा:
आपको बता दें BRA Bihar University- BRABU के विद्यार्थी भी महीनेभर से रिजल्ट (BRABU TDC Part 1
Result 2022) का इंतजार कर रहे हैं। दिसंबर के अंत में परीक्षा शुरू हुई थी. छात्रों ने बताया है कि पहले से ही सत्र
विलंब चल रहा है. स्नातक पार्ट- 1 का परिणाम आने के बाद इसी साल पार्ट- 2 की भी परीक्षा देनी है।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.