मुजफ्फरपुर: BRABU प्रशासन बिना संबंधन के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में “Admission” लेने वाले 18 कॉलेजों पर F.I.R. दर्ज की तैयारी कर रहा है।
रिपोर्ट आने के बाद ली जायेगी कानूनी सलाह:
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रतिकुलपति प्रो. रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बनी सात सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में कानूनी सलाह ली जायेगी।
स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए 20 हजार छात्र काट रहे चक्कर:
BRABU में करीब 20 हजार छात्र स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए चक्कर काट रहे हैं।
स्नातक सत्र 2019-22 में 18 ऐसे कॉलेजों ने छात्रों का “Admission” ले लिया, जिन्हें “Affiliation” मिला नहीं था।
हालांकि BRABU ने इन कॉलेजों में “Admission” लेने वाले छात्रों का “Registration” भी कर दिया।
छात्रों को मैसेज कर स्नातक पार्ट- वन का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को कर दिया रिजेक्ट:
मामला सामने आने पर BRABU के परीक्षा विभाग ने इन कॉलेजों को पोर्टल से हटा दिया और छात्रों को “Message” कर उनका स्नातक पार्ट- वन का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म “Reject” कर दिया।
जिनका एफिलिएशन सरकार ने लौटाया, उन कॉलेजों ने भी लिया एडमिशन:
BRABU में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में ऐसे कॉलेजों ने भी छात्रों का “Admission” ले लिया, जिनका “Affiliation” सरकार ने लौटा दिया था।
सात सदस्यीय कमेटी की जांच में बात यह आयी सामने:
सात सदस्यीय कमेटी की जांच में यह बात सामने आयी है, कमेटी कॉलेजों के “Affiliation” की भी जांच कर रही है।
जांच के दौरान देखा गया कि ऐसे कई कॉलेजों ने स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में छात्रों का “Admission” ले लिया जिन्हें सरकार ने अमान्य कर दिया था, इसकी रिपोर्ट कुलपति को सौंपी जायेगी।
परीक्षा विभाग तय नहीं कर पा रहा परीक्षा की तारीख:
BRABU के परीक्षा विभाग ने इस जांच के कारण स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा की तारीख तय नहीं किया है।
बता दें कि पहले स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में होनी थी, लेकिन अब यह संभव नहीं है।
अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा:
BRABU सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा अब अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है, स्नातक पार्ट- वन में करीब 80 हजार छात्रों को परीक्षा देनी है।
कल फिर हो सकती है कमेटी की बैठक:
बिना संबंधन के “Admission” मामले में बनी सात सदस्यीय कमेटी की मंगलवार को फिर बैठक हो सकती है। इसमें सात सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी।
इसके बाद इसके BRABU के कुलपति को सौंपा जायेगा. कुलपति को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इस मामले में कारवाई की जायेगी।
सात सदस्यीय कमेटी अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो. रवींद्र कुमार कर रहे हैं उनके अलावा कमेटी में डिप्टी रजिस्ट्रार(Dept. Register) उमाशंकर दास, UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक(Exam Controller) डॉ. मनोज कुमार,
रजिस्ट्रार(Register) प्रो. आरके ठाकुर, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो प्रमोद कुमार, CCDC प्रो. अमिता शर्मा शामिल हैं।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें