मुजफ्फरपुर: BRABU ने बिना संबद्धता के कॉलेजों में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में “Admission” लिए जाने व “Online Examination Form” भरे जाने से कमेटी बुधवार से जांच शुरू कर दी हैं।
प्रतिकुलपति के अध्यक्षता में बनी कमेटी:
BRABU के प्रतिकुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी के तमाम सदस्यों ने बैठक कर कागजातों की छानबीन की।
स्नातक सत्र 2019-22 में एडमिशन लेने का मामला:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक सत्र 2019-22 में एडमिशन लेने का मामला है।
साथ ही छात्रों के “Registration” व “Online Examination Form” भरने के लिए इन कॉलेजों के नाम BRABU के पोर्टल पर शुरुआत में दिये जाने के मामले को भी कमेटी देख रही है।
एडमिशन से जुड़े फाइलों को मंगाया गया:
BRABU की ओर से बैठक के दौरान सत्र 2019-22 में एडमिशन से जुड़े फाइलों को मंगाया गया।
वहीं कॉलेजों को दिये गये प्रत्याशा के पत्र का अध्ययन भी किया जा रहा है।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
पूरे मामले का लगाया जा रहा पता:
BRABU के प्रतिकुलपति ने बताया कि पूरे मामले का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा
उन्होंने बताया कि 20 हजार से अधिक ऐसे छात्र हैं. इसमें से 12 हजार से अधिक छात्रों ने स्नातक पार्ट- वन का “Online Examination Form” भरा था।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें