मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से P.Hd. में नामांकन के लिए 11 दिन पूर्व अधिसूचना(Notification) जारी की गई।
150 छात्रों ने ही किया अबतक ऑनलाइन आवेदन:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अबतक आवेदकों की संख्या काफी कम है।
वहीं BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर अबतक करीब 150 छात्रों ने ही “Online Apply” किया है।
माना जा रहा है अब तिथि नजदीक आने पर P.Hd. में नामांकन के लिए “Online Application Form” भरने की रफ्तार में तेजी आएगी।
700 सीटों के लिए पैट(PAT) का हो रहा आयोजन:
BRABU की ओर से इसबार करीब 700 सीटों के लिए “P.Hd. Admission Test(PAT)” का आयोजन हो रहा है।
बता दें कि पूर्व से 630 सीटों की रिक्ति जारी की जा चुकी है। हालांकि इसमें शिक्षा(Education) की सीटें जोड़ी जानी शेष हैं।
वहीं, अन्य विषयों में भी सीटों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
मनोविज्ञान में सबसे अधिक और दर्शनशास्त्र में सबसे कम आवेदन:
BRABU के UMIS को-ऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने बताया कि सबसे अधिक ऑनलाइन आवेदन “Psychology” में और सबसे कम “Philosophy” में आए हैं।
पैट(PAT) की फी में की गई वृद्धि:
कई छात्र-छात्राओं ने वताया कि इसबार BRABU की ओर से “P.Hd. Admission Test(PAT)” की फी में वृद्धि की गई है। इससे आवेदन करने में परेशानी हो रही है।
यहां देखें इस विश्वविद्यालय में इतना पैट(PAT) फी:
आपको बता दें कि मगध विश्वविद्यालय, गया में सामान्य श्रेणी(General Category) के छात्रों के लिए 1500 और एससी(SC), एसटी(ST) व ओबीसी(OBC) के छात्रों के लिए 1000 रुपये फी निर्धारित की गई है।
वहीं बीएन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा में भी सामान्य श्रेणी(General Category) के लिए 1500 और एससी(SC), एसटी(ST) व ओबीसी(OBC) के लिए 1200 रुपये फी ली गई है।
जबकि BRABU, Muzaffarpur में सामान्य श्रेणी(General Category) के छात्रों के लिए 3000 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
PAT Apply Link: Click Here