मुजफ्फरपुर : BRABU में वर्तमान सत्र की परीक्षाएं मई-जून से शुरू होंगी।
इसको लेकर BRABU की ओर से “Exam Calendar” तैयार किया जा रहा है।
पिछले सत्र की लगभग सभी परीक्षाएं समाप्त:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पिछले सत्र की लगभग सभी परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं।
वहीं अधिकतर का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। कुछ परीक्षाएं अभी आयोजित हो रही हैं।
अब वर्तमान सत्र की परीक्षाएं शेष रह गई हैं।
स्नातक में नामांकन/परीक्षाएं और अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी की अन्य महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन पाने के लिए यहां क्लिक कर अभी जॉइन हो जाये.
Telegram : Join
Facebook : Like
पीजी थर्ड सेमेस्टर की चल रही परीक्षा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि “P.G. 3rd Semester” की परीक्षा चल रही है।
मई में इसका रिजल्ट जारी होगा साथ ही इसके “P.G. 4th Semester” की परीक्षा जून 2021 में आयोजित होगी।
स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा का रिजल्ट जल्द:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा का रिजल्ट भी शीघ्र जारी किया जाएगा।
स्नातक में शेष सीटों पर चल रहा एडमिशन:
स्नातक सत्र 2020-23 में शेष सीटों पर Admission चल रहा है। इसका Registration होनेे के बाद Exam आयोजित होगी।
बता दें कि मई से जुलाई तक 3 महीने में BRABU सभी परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
वहीं इसके 45 दिनों के भीतर सभी परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा लंबित:
आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा 25 हजार छात्रों के अवैध तरीके से एडमिशन कराए जाने के कारण लंबित है।
वहीं “P.G. 3rd Semester” की परीक्षा अभी चल रही है।
P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की परीक्षा आयोजित की जानी है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें