मुजफ्फरपुर: BRABU के “Distance Education” में एडमिशन लेने वाले 30 हजार छात्रों की परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि राजभवन से “Distance Education” में चलने वाले कोर्स का “Regulation” आ रहा है। “Regulation” के आते ही परीक्षा शुरू हो जायेगी।
आपको बता दें कि BRABU के “Distance Education” में वर्ष 2011 से लेकर 2016 तक विभिन्न कोर्स में 30 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया।
लेकिन “Regulation” नहीं होने के कारण इन छात्रों की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी।
इन कोसों में BBA, BCA, MCA, MBA, BLIS, MLIS, BA और MA शामिल थे।
एडमिशन लेने के बाद छात्र परीक्षा के लिए BRABU से लेकर “Distance Education” का चक्कर काट रहे थे।
प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि B.Ed. सत्र 2016-2018 के छात्रों का भी राजभवन से “Regulation” आ रहा है।
उन्होंने बताया कि “Regulation” आने के बाद फरवरी में परीक्षा लेने की पूरी कोशिश की जायेगी।
डिग्री वितरण शुरू:
प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि सत्र 2015-2017 की डिग्रियां भी बटनी शुरू हो गयी हैं. रविवार को फिर एक हजार डिग्रियां बांटी जायेंगी।