मुजफ्फरपुर: BRABU ने “P.Hd. Admission Test (PAT)” में बदलाव किया है।
दोनों पेपर में पूछे जाएंगे ऑब्जेटिक्व प्रश्न:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार “P.Hd. Admission Test (PAT)” के अब दोनों पेपर की परीक्षा “Objective” होगी।
3 घंटे की होगी प्रवेश परीक्षा:
“P.Hd. Admission Test (PAT)” में 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
वहीं दोनों पेपर मिलाकर कुल 3 घंटें की परीक्षा होगी।
बता दें कि यह फैसला BRABU की ओर से “Examination Board” की शनिवार को हुई बैठक में लिया गया।
कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक:
BRABU में शनिवार को “Examination Board” की बैठक कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
BRABU की ओर से पिछले साल “P.Hd. Admission Test (PAT)” में “First Paper” की परीक्षा “Objective” ली गई थी।
वहीं, “Second Paper” की परीक्षा “Subjective” हुई थी। “First Paper” की परीक्षा में G.S., Research आदि से सवाल पूछे जाते हैं।
वहीं, “Second Paper” की परीक्षा संबंधित विषय से होती है। इस बार इसमें बदलाव किया गया है।
कम समय में रिजल्ट जारी करने के लिए BRABU ने यह निर्णय लिया है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “P.Hd. Admission Test (PAT)” में 90-90 मिनट की परीक्षा होगी।
बैठक में Register डॉ. आरके ठाकुर, DSW डॉ. अभय कुमार सिंह, CCDC डॉ. अमिता शर्मा, डीन डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. अर्पणा कुमारी, डॉ. मुजतबा आदि थे।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here