मुजफ्फरपुर: BRABU में P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” में छात्र “Examination Form” और “Registration Form” साथ-साथ भर सकेंगे।
बता दें कि “P.G. 1st Semester” का “Examination From” 11 फरवरी से भरे जाने शुरू हो गये हैं, जो 20 फरवरी तक भरा जाएगा।
वहीं 200/- रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 से 25 फरवरी तक भरा जाएगा।
- इंटर पास लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पास को 50 हजार मिलेगा प्रोत्साहन की राशि, यहां से करे ऑनलाइन आवेदन
- समाजिक विज्ञान की रद्द हुई परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 3 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, यहां पढ़ें सबकुछ
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 30 दिन के भीतर जारी होगा रिजल्ट, 45 दिन में प्रोविजनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
इसी बीच BRABU के द्वारा “Registration Branch” ने 15 फरवरी तक “Registration” करा लेने का भी पत्र जारी कर दिया है।
“P.G. 1st Semester” में “Registration” में छात्रों को 350/- रुपये लगेंगे।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें