मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक का सत्र ट्रैक पर आने के बदले पीछा ही जा रहा है।
डेढ़ वर्ष बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका पूरा:
बता दें कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन के छात्रों का डेढ़ वर्ष पूर्व एडमिशन हो जाने के बाद भी अबतक “Registration” पूरहा नहीं हो सका है।
इसके कारण से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी नहीं हो रही है।
छात्र का डेटा नहीं भेजा रजिस्ट्रेशन विभाग:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन विभाग ने स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन के छात्रों का डाटा नहीं भेजा है।
इस कारण से अबतक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा की तिथि अबतक जारी नहीं हो सका हैं।
उन्होंने बताया कि BRABU की ओर से कई बार रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन कॉलेजों की ओर से भी लापरवाही बरती गई। इससे स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा में विलंब हुआ है।
स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा मार्च में होने की संभावना:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अगले महीने “BSEB 12Th Exam- 2021” व उसके बाद “BSEB 10Th Exam- 2021” की परीक्षा अधिकतर केंद्रों पर होनी है।
ऐसे में स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा मार्च में होने की संभावना है।
रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालते ही आ जाएगा पूरा डिटेल्स:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसबार स्नातक पार्ट- वन के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की पूरी जानकारी BRABU के पोर्टल पर अपलोड रहेगी।
साथ ही ‘Roll No.’, Registration No.’ व ‘Date Of Birth’ डालते ही छात्रों की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
इसके बाद छात्र विषयों का सत्यापन(Verification) कर पेमेंट करके प्रक्रिया को आसानी से पूरी कर सकेंगे।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इससे छात्र-छात्राओं के नाम और विषयों में गड़बड़ी की संभावना कम होगी।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- टू और थ्री की परीक्षा का “Online Examination Form” साइबर कैफे से भरने के क्रम में काफी छात्रों के नाम व अन्य जानकारी में अशुद्धि रह गई थी। इसे बाद में सुधार के लिए परेशानी झेलनी पड़ी थी।