Tuesday, March 19, 2024
HomeBihar8 दिसंबर को स्थगित सभी परीक्षाएं अब इस डेट को, यहां देखे...

8 दिसंबर को स्थगित सभी परीक्षाएं अब इस डेट को, यहां देखे कब होगी सभी स्थगित परीक्षाएं

Muzaffarpur : Bihar University ने 8 दिसंबर को भारत बंद को लेकर स्नातक सहित सभी परीक्षाएं को स्थगित कर दी गई हैं.

इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी.

उन्होंने बताया की 8 दिसंबर को “भारत बंद” को लेकर उस दिन होने वाली सभी परीक्षाएं को कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय से आदेश लेकर स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्यों/ केन्द्राधीक्षकों /विभागाध्यक्षों/ पाठ्यक्रम निदेशकों से अनुरोध किया गया है की वें, संबंधित परीक्षार्थियों को अपने स्तर से सूचित करें।

बता दें कि सभी स्थगित परीक्षाओं का नया डेट नीचे दे दिया गया है, वहिं स्नातक की स्थगित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केंद्र व समय पर होगा.

आपको बता दें कि, इससे पहले भी अधिसूचना जारी कर 6 और 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी.

हालांकि यूनिवर्सिटी ने तत्काल अधिसूचना जारी कर यह बता दिया था कि, 6 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 11 दिसंबर को पूर्व निर्धारित केंद्र व समय पर होगा.

वहिं, 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा 12 दिसंबर को पूर्व निर्धारित केन्द्र व समय पर होगा.

8 दिसंबर को स्थगित सभी परीक्षायें इस डेट को

S.No.विषयपूर्व तिथिपरिवर्तित तिथि
1.L.L.B08.12.202024.12.2020
2.UG Part-3 Exam 202008.12.202014.12.2020
3.B.LI. SC08.12.202012.12.2020
4.Food Sc. Quality Control08.12.202012.12.2020
5.M.C.A. 5th Sem.08.12.202012.12.2020
6.T.D.C. (Voc.) Part-II08.12.202024.12.2020
7.T.D.C. (Voc.) Part-III08.12.202024.12.2020
8.B.H.M.S. Part-III

(1) Obs/Gus I Old New

(ii) Org. II Old/New
08.12.202018.12.2020 (1st “Sesting)

18.12.2020 (2nd Seating)

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.