MUZAFFARPUR : BRABU में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरे जा रहे “Examination Form” में छात्र काफी शरारत कर रहे हैं.
छात्र जानबूझकर गलत-गलत जानकारी परीक्षा फॉर्म में भर कर BRABU को बदनाम कर रहे हैं।
इसको लेकर BRABU प्रशासन बेहद ही गंभीर है।
इमरान को पिता व सनी लियॉनी को मां
BRABU के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार धनराज महतो डिग्री कॉलेज, मीनापुर से एक छात्र ने BRABU के पोर्टल पर स्नातक पार्ट- टू का “Online Examination Form” भरा हैं,
उसने अपना नाम कुंदन कुमार लिखा है तो पिता के नाम की जगह पर इमरान हाशमी और मां का नाम सनी लियोन लिखा है.
पता में दिया चतुर्भुज स्थान
छात्र द्वारा भरे गये पार्ट 2 के इस “Online Examination Form” में पता की जगह पर चतुर्भुज स्थान, मुजफ्फरपुर दिया गया है।
कॉलेज के प्राचार्य ने किया फोन:
धनराज भगत डिग्री कॉलेज, मीनापुर के प्राचार्य सुनिल कुमार ने बताया की BRABU की ओर से पोर्टल पर छात्रों द्वारा भरे गये “Examination Form” को वेरिफिकेशन करने के लिए “User-Id” व “Password” मिला हुआ है.
उन्होंने बताया की मैंने शाम को 5:30 बजे करीब पोर्टल खोलकर चेक किया कि अब तक कितने छात्रों ने “Online Examination Form” भरा है,
तो हमने देखा कि कुंदन कुमार नाम से एक छात्र ने “Online Examination Form” भरा है, जो की वह मेरे कॉलेज का छात्र नहीं है.
जब हमने “Online Examination Form” पर दिये “Mobile No.” पर कॉल किया तो उसने बताया कि हम “Online Examination Form” नहीं भरे हैं.
कैसे कैसे फर्जी लोग “Online Examination Form” भर दे रहा है, यह जांच तो Bihar University ही कर सकता है.
शरारत करने वाले पर दर्ज होगी प्राथमिकी:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह से किसी छात्र के शरारत करने का निकला है.
यह जानबूझकर BRABU को बदनाम करने के लिए किया गया है.
उन्होंने बताया की “Online System” में इस तरह की गड़बड़ी करने वाले छात्रों का “Admit Card” जारी नहीं किया जाएगा.
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की जो छात्र इस तरह का खेल करेंगे, कॉलेज से “Online Examination Form” वेरिफिकेशन के दौरान ही वे पकड़े जायेंगे.
इसके बाद ऐसे शरारत करने वाले के ऊपर सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here