मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर छात्रों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है।
बता दें कि स्नातक पार्ट- वन का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अवधि में ही “BSEB 10Th Exam” शुरू होने से न सिर्फ छात्र बल्कि कॉलेज प्रशासन भी परेशान है।
छात्रों का समस्या:
छात्रों ने बताया कि BRABU के निर्देशानुसार स्नातक पार्ट- वन का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 से 20 फरवरी तक भरना है।
वहीं इसके बाद 21 फरवरी से 26 फरवरी तक विलंब शुल्क(Let Fine) के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा।
छात्रों ने बताया कि स्नातक पार्ट- वन का परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा होगा, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने के बाद छात्रों को उसकी “Hard Copy” कॉलेजों में जमा करनी है।
इसके साथ कॉलेज का शुल्क कॉलेज में ही जमा करना है।
सिंडिकेट की बैठक में उठा था मामला:
BRABU में एक दिन पहले “Syndicate” की बैठक में भी मामला उठा था सदस्यों का कहना था कि 15 फरवरी से ही “BSEB 10Th Exam- 2021” के लिए कॉलेज जिला शिक्षा विभाग को हैंडओवर कर दिये जाएंगे।
वहीं यह परीक्षा 24 फरवरी तक होगी। इस दौरान कॉलेज में स्नातक छात्रों का प्रवेश नहीं होता और कॉलेज के कर्मी भी नहीं होते।
ऐसी स्थिति में स्नातक पार्ट- वन का “Hard Copy” कैसे जमा होगी और कॉलेज शुल्क BRABU की ओर से तय तिथि में कैसे लिया जा सकेगा।
छात्रों में ऊहापोह की स्थिति:
स्नातक पार्ट- वन में लगभग 90 हजार छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना है। छात्र ऊहापोह की स्थिति में हैं।
आपको बता दें कि BRABU के छह जिलों के 40 से अधिक कॉलेजों में “BSEB 10Th Exam- 2021” का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इधर, BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि कॉलेजों को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है।
उन्होंने अधिकांश कॉलेजों में पर्याप्त जगह है। स्नातक पार्ट- वन का ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के बाद को “Hard Copy” “BSEB 10Th Exam- 2021” के बाद भी जमा कर सकते हैं।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here