मुजफ्फरपुर: BRABU के स्नातक सत्र 2019-22 में बिना संबद्धता वाले कॉलेजों के छात्रों सहित स्नातक पार्ट- वन के तमाम छात्रों की परीक्षा पर फैसला नहीं हो सका है।
20 हजार छात्रों की परीक्षा सीधे कराने के मूड में नहीं BRABU:
BRABU बिना संबद्धता वाले करीब 20 हजार छात्रों की स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा सीधे कराने के मूड में नहीं है।
शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से लिया जा रहा दिशा-निर्देश:
इसके लिए शिक्षा विभाग (Education Department), पटना सहित अन्य विभागों से दिशा-निर्देश लेने पर विचार किया जा रहा है।
इसमें चार से पांच दिन का समय लगेगा। ऐसे में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा अब इस महीने शुरू होने की संभावना नहीं है। अब यह परीक्षा अप्रैल में ही हो सकेगी।
अब मामला यह फंसा:
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय की ओर बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी के कुछ सदस्यों की राय थी
कि दूसरे कॉलेजों से इन छात्रों की स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा दिलाई जाए।
इसके लिए फिर से “Admission” और “New Registration” का प्रस्ताव कुछ सदस्यों की ओर से दिया गया।
इस प्रस्ताव पर यह भी सवाल उठा कि फिर से “Admission” और “New Registration” की राशि कौन देगा।
मामला पेचीदा होने के कारण इसपर बुधवार को भी सात सदस्यीय कमेटी सहमति नहीं बन सकी।
हालांकि, इस हफ्ते के अंत तक “Final Report” तैयार होने की बात कही जा रही है।
सात सदस्यीय कमेटी पिछले करीब तीन सप्ताह से मामले की कर रही जांच:
बता दें कि सात सदस्यीय कमेटी पिछले करीब तीन सप्ताह से मामले की जांच कर रही है। कॉलेजों से जुड़े तमाम पुराने “Document” और “Registration” की प्रक्रिया को देखा गया है।
एक लाख 7 हजार छात्रों की फंसी परीक्षा:
इन छात्रों की परीक्षा पर निर्णय नहीं होने के कारण स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-वन के एक लाख 7 हजार छात्रों की परीक्षा फंसी है।
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
- BPSC ने निकाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई
बता दें कि यह परीक्षा पिछले साल(Previous Year) ही होनी थी। ये छात्र शैक्षणिक सत्र 2019-22 के हैं।
इसमें देरी के कारण इस साल होने वाली तीनों पार्ट की परीक्षा भी फंसी है। इस साल की परीक्षा डेढ़ महीने बाद मई से शुरू होने वाली है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें