मुजफ्फरपुर: Bihar University में दिसंबर में करीब आधा दर्जन से अधिक लंबित परीक्षाएं आयोजित होगी।
बता दें की स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू हो रही हैं जो 10 दिसंबर तक संचालित होगी।
लॉ और एलएलबी कोर्स की परीक्षा 3 दिसंबर से शुरू होगी, जो 23 दिसंबर तक संचालित होगी।
पीजी, वोकेशनल और स्नातक के पार्ट वन और टू की परीक्षाएं भी दिसंबर में ही आयोजित होगी।
तैयारियां अंतिम चरण में:
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है।
हालांकि कुछ कॉलेजों की ओर से अब तक स्नातक पार्ट- थ्री का परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में नहीं आया है।
इस कारण से “Admit Card” तैयार करने में परेशानी आ रही है।
तीन बार भेजा जा चुका है रिमांइडर:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की स्नातक पार्ट- थ्री का परीक्षा फॉर्म जमा कराने के लिए कॉलेजों को तीन बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है, लेकिन कॉलेज लापरवाही बरत रहे हैं।
उन्होंने बताया की 27 नवंबर तक स्नातक पार्ट- थ्री का परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा नहीं कराते हैं तो ऐसे छात्रों का “Admit Card” तैयार नहीं होगा।
इसका पूरा जिम्मेदार कॉलेज होगें।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
27 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा:
स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए पांच जिलों में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों और केंद्राधीक्षकों को इसका पत्र भेज दिया गया है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें