मुजफ्फरपुर: BRABU के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को Distance Education Bureau (DEB) से तीन कोर्स में मंजूरी मिली है।
इसको लेकर U.G.C. की ओर से भी पत्र जारी कर दिया गया है।
इन तीन कोर्स चलाने की मिली मंजूरी:
1. | Bachelor of Computer (BCA) |
2. | Bachelor of Business Administration (BBA) |
3. | Bachelor of Library and Information Science (BLIS) |
U.G.C. की बॉडी डेब की ओर से इसका पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
हालांकि, डेब की ओर से July 2019 व January 2020 सत्र के लिए पत्र जारी हुआ है।
DDE की ओर से इन तीन कोर्स में एडमिशन लिए जाने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वहीं B.Ed. की लंबित परीक्षाएं लेने का काम शुरू हो गया है।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here