मुजफ्फरपुर: L.S. College के “Duke Hostel” को बंद करने के खिलाफ छात्रों में नाराजगी है।
इसको लेकर छात्रों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय से मिलने आवास पर पहुंचे।
लेकिन, कुलपति आवास पर मौजूद न होने के कारण प्रतिकुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
सौपें गये ज्ञापन में “Duke Hostel” को खोलने का अनुरोध किया गया हैं।
साथ यह भी कहा गया है कि “Duke Hostel” नहीं खुलता है तो छात्र चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास गिना चुना “Duke Hostel” बचा हुआ है।
अगर इसको भी बंद कर दिया जाता है तो गरीब घर के बच्चे विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ नहीं पाएंगे और उनके पढ़ाई अधूरे रह जाएंगे।
उन्होंने बताया की प्रत्येक गरीब बच्चों 2 से 3 हजार रुपये “Room Rent” देकर शहर में रहने के लिए सक्षम नहीं है।
इस दौरान L.S. College के छात्रों ने कॉलेज के खिलाफ जांच की मांग की हैं।
वहीं L.S. College के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निकेश कुमार ने विश्वविद्यालय स्तर पर कमेटी का गठन कर जांच की मांग की है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें