मुजफ्फरपुर: BRABU में चल रही स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा में 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को छात्र संघ ने भारत बंद को लेकर स्थगित कर नई तिथि जारी करने की मांग की है.
इसके संबंध में छात्र संघ ने BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय व परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा है।
RDS College के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व BRABU के अध्यक्ष राजा बाबू ने बताया की 8 दिसंबर को भारत बंद है, फिलहाल BRABU में स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा चल रही हैं।
भारत बंद होने से छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है।
ऐसे में हजारों छात्रों का परीक्षा छूट सकता है।
इसलिए BRABU प्रशासन 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर नई तिथि जारी करें।
BRABU के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक ने बताया की 8 दिसंबर को होने वाली भारत बंद की सूचना हमें मिली है। इस पर विचार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here