मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की “Practical Exam” होगी या नहीं, इसका फैसला “Examination Board” में होगा।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- टू का “Practical Exam” मार्च 2021 में होनी है।
कैसे ली जाये प्रैक्टिकल परीक्षा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऐसे में देखना होगा कि स्नातक पार्ट- टू का “Practical Exam” कैसे ली जाये।
उन्होंने बताया कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के कारण सेंटर खाली नहीं रहेंगे।
- राशन मिलने में हो रहा हैं दिक्कत? कम मिल रहा अनाज या वसूले जा रहे ज्यादा पैसे, तो इन नंबरों पर करें कॉल, होगी कार्रवाई
- गांव में ना बिजली, ना पानी, पढ़ते थे पेड़ के नीचे, आज 9वें सबसे अमीर भारतीय हैं जय!
- न जाने कितनों के लिए प्रेरणा है 62 साल की ये महिला, 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा, जानें दिलचस्प बातें
छात्र परेशान:
इधर, स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा देने वाले छात्र परेशान हैं कि “Practical Exam” होगी या नहीं।
आपको बता दें कि स्नातक पार्ट- थ्री में “Practical Exam” नहीं हुई थी।
इसलिए छात्रों को उम्मीद है कि स्नातक पार्ट- टू में भी “Practical Exam” नहीं होगी।
स्नातक पार्ट- टू में 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें