मुजफ्फरपुर: BRABU के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) ने B.Ed. सत्र 2015-17 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया।
छात्र BRABU के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। (लिंक नीचे दिया गया है)
5 साल से छात्रों को परीक्षा व रिजल्ट का इंतजार:
पांच साल से छात्रों को B.Ed. की परीक्षा व रिजल्ट का इंतजार था। बता दें कि इसी महीने “B.Ed. 2nd Year” की परीक्षा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) ने ली थी।
3 साल पहले हो गई थी फर्स्ट ईयर की परीक्षा :
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि B.Ed. सत्र 2015-17 के “B.Ed. 1st Year” की परीक्षा 3 साल पहले हो गई थी।
इसका रिजल्ट भी पूर्व में ही जारी कर दिया गया था, लेकिन “B.Ed. 2nd Year” की परीक्षा नहीं हो सकी थी।
2 महीने पूर्व भरा गया था परीक्षा फॉर्म:
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 2 महीना पहले ही “B.Ed. 2nd Year” का परीक्षा फॉर्म भराया गया था। इस महीने की शुरुआत में परीक्षा पूरी करा ली गई है।
4 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग:
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 472 छात्रों ने “B.Ed. 2nd Year” का परीक्षा फॉर्म भरा था।
वहीं 471 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 4 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है।
इन छात्रों के असाइनमेंट आदि जमा नहीं करने के कारण रिजल्ट रुका है। वहीं, 466 पास व एक छात्र फेल हुआ है।
मंगलवार को ले सकते हैं मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट:
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (DDE) में आकर छात्र “Marksheet” व “Provisional Certificate” ले सकते हैं।
Download B.Ed. 2nd Year Result :- Click Here
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें