मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से सत्र- 2020 में नामांकित छात्र-छात्राओं के “Registration” की तिथि विलंब शुल्क के साथ आगे बढ़ा दी गई है।
कुलसचिव ने पत्र किया जारी:
इसको लेकर BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के आदेश से कुलसचिव डॉ. रामकृष्ण ठाकुर ने पत्र जारी कर दिया है।
वहीं इसे सभी P.G. विभागाध्यक्षों और कॉलेज के प्राचार्यों को भेज दिया गया है।
जारी पत्र में यह कहा गया:
BRABU के कुलसचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 25 मार्च तक यहां के छात्रों को 200 रुपये “Registration Fee” लगेगा।
जबकि, “Other Boards” या “University” के छात्रों को 150 रुपये अतिरिक्त शुल्क (Extra Charge) देना होगा।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं से 500 रुपये विलंब शुल्क(Late Fee) लिया जाएगा।
छात्रों से संबंधित पूरी जानकारी और शुल्क BRABU को “Pen Drive” में डालकर उपलब्ध कराना है।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.