मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से “P.Hd. Admission (PAT)” के लिए हो रहे “Online Apply” की तिथि बढ़ा दी गई।
इस बात की जानकारी BRABU के CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि “P.Hd. Admission (PAT)” के लिए BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर अब 20 मार्च तक “Online Apply” की जा सकती है।
700 सीटों के लिए PAT का हो रहा आयोजन:
BRABU की ओर से इसबार करीब 700 सीटों के लिए “P.Hd. Admission Test (PAT)” का आयोजन हो रहा है।
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
- BPSC ने निकाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई
बता दें कि पूर्व से 630 सीटों की रिक्ति जारी की जा चुकी है। हालांकि इसमें शिक्षा (Education) की सीटें जोड़ी जानी शेष हैं।
वहीं, अन्य विषयों में भी सीटों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
Direct Online Apply: Click Here
अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए यहां क्लिक कर हमें Follow करें