मुजफ्फरपुर: BRABU के डिस्टेंस B.Ed. सत्र 2016-18 का परीक्षा फॉर्म पांच से 15 अप्रैल 2021 तक भरायेगा।
इस बात की जानकारी BRABU डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी डॉ ललन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि डिस्टेंस B.Ed. सत्र 2014-16 और 2016-18 के जिन छात्रों की परीक्षा छूट गयी है या फेल हो गये हैं, वे भी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा 27 अप्रैल से:
BRABU डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 27 अप्रैल से एक मई 2021 तक थ्योरी(Theory) की परीक्षा होगी।
वहीं इसके बाद 2 से 5 मई 2021 तक प्रैक्टिकल(Practical) की परीक्षा होगी। वहीं इस परीक्षा में परीक्षा में 500 छात्र शामिल होंगे।
15 मई को जारी होगा रिजल्ट:
BRABU डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा का रिजल्ट 15 मई 2021 को जारी होगा।