मुजफ्फरपुर: BRABU के कॉलेजों में M.Ed. कोर्स में ADMISSION के लिए मंगलवार से काउंसिलिंग शुरू हुई गई।
इस बात की जानकारी कॉलेज निरीक्षक कला के प्रो. प्रमोद ने दी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन यानि मंगलवार को 110 अभ्यर्थियों ने M.Ed. कोर्स में ADMISSION के लिए काउंसिलिंग कराई।
वहीं बुधवार को यानि आज भी M.Ed. कोर्स में ADMISSION के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलेगी।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
बता दें कि BRABU के इन तीन कॉलेजों में M.Ed. कोर्स में ADMISSION होना है।
इन कॉलेजों में होगा एडमिशन:
- टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की,
- एलएन मिथिला बिजनेस भगवानपुर,
- विशुन राजदेव राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज,
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें