मुजफ्फरपुर: BRABU में M.Ed. में ADMISSION के लिए बुधवार को COUNCILING पूरी हो गयी।
इस बात की जानकारी कॉलेज निरीक्षक कला के प्रो. प्रमोद ने दी।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन यानि 10 मार्च को 52 छात्रों की COUNCILING हुईं।
वहीं इसके पहले दिन यानि 9 मार्च को 110 छात्रों की COUNCILING” हुई।
कॉलेज निरीक्षक कला ने बताया कि दोनों दिन मिलाकर 162 छात्रों की COUNCILING की गयी।
12 मार्च से शुरू होगा एडमिशन:
बता दें कि BRABU के इन तीन कॉलेजों में M.Ed. कोर्स में 12 मार्च से शुरू होगा ADMISSION:
इन कॉलेजों में होगा एडमिशन:
- टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की,
- एलएन मिथिला बिजनेस भगवानपुर
- विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, वैशाली
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें