मुजफ्फरपुर: BRABU में शुक्रवार को “Syndicate” की बैठक के दौरान सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा।
पुलिस कर्मियों की गई थी तैनाती:
BRABU की ओर से “Syndicate” की बैठक को लेकर सुबह से ही परिसर में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि हंगामा नहीं हो।
बैठक लाइब्रेरी सभागार में हुए बैठक:
BRABU में “Syndicate” की बैठक लाइब्रेरी सभागार में आयोजित थी। इसके लिए गेट पर भी कड़ी सख्ती थी। सिर्फ सदस्यों और अधिकारियों को प्रवेश (Entry) दिया गया।
कार्यवाही शुरू होते ही बिगड़ा मामला:
BRABU में “Syndicate” बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही मामला बिगड़ गया।
बता दें कि BRABU परिसर में 4 दिन पूर्व “Provisional Certificate” के नाम पर पैसा लेने और मारपीट के मुद्दे को सदस्यों द्वारा उठाने पर जोरदार हंगामा हुआ।
सदस्यों ने कहा कि “Syndicate” की बैठक का क्रियान्वयन नहीं किया जाता। सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दे गायब हो जाते हैं।
ऐसे में “Syndicate” की बैठक का क्या औचित्य? बात बढ़ गई और अधिकारियों से सदस्यों की बहस हो गई।
- राशन मिलने में हो रहा हैं दिक्कत? कम मिल रहा अनाज या वसूले जा रहे ज्यादा पैसे, तो इन नंबरों पर करें कॉल, होगी कार्रवाई
- गांव में ना बिजली, ना पानी, पढ़ते थे पेड़ के नीचे, आज 9वें सबसे अमीर भारतीय हैं जय!
- न जाने कितनों के लिए प्रेरणा है 62 साल की ये महिला, 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा, जानें दिलचस्प बातें
15 फरवरी को दोबारा सिंडिकेट की बैठक:
इसके बाद कई सदस्य बैठक से उठकर जाने लगे तो बैठक को स्थगित करना पड़ा। निर्णय लिया गया कि अब 15 फरवरी को दोबारा “Syndicate” की बैठक बुलाई जाएगी।
बैठक शुरू होते ही गरमाया पेंडिग और दलाली का मामला :
BRABU में दोपहर 2 बजे “Syndicate” बैठक के लिए सदस्य और अधिकारी पहुंचे।
BRABU परिसर में प्रवेश(Entry) से पूर्व शिक्षकों ने कुलपति, कुलसचिव और प्रति कुलपति समेत अन्य अधिकारियों का शांतिपूर्ण घेराव किया।
गुलाब का फूल देकर शांतिपूर्ण जताया विरोध:
डॉ.रमेश गुप्ता समेत अन्य ने गुलाब का फूल देकर शांतिपूर्ण विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में ही शिक्षकों से जुड़े मुद्दे को स्वीकृति मिल गई थी। इसके बाद भी उसकी अधिसूचना(Notification) नहीं जारी हुई।
दो दिनों के भीतर अधिसूचना जारी करने का आश्वासन:
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने 2 दिनों के भीतर अधिसूचना(Notification) जारी करने का आश्वासन दिया।
तब सदस्य व अधिकारी “Syndicate” बैठक के लिए लाइब्रेरी सभागार में पहुंचे।
दलाली और भ्रष्टाचार का उठ गया मुद्दा:
BRABU के कुलसचिव डॉ. रामकृष्ण ठाकुर ने कार्यवाही शुरू की तो इसके तुरंत बाद दलाली और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया।
इसपर हंगामा हुआ और बैठक को स्थगित करना पड़ा।
अगली बैठक में छात्र से जुड़े मुद्दे:
सदस्यों ने कहा कि अगली बैठक में अधिकारी बताएं कि छात्रों से जुड़े मुद्दे को कैसे आसानी से सुलझाया जाएगा।
ब्लूप्रिट तैयार कर रखने को कहा गया:
BRABU की ओर से इसका ब्लूप्रिट तैयार कर बैठक में रखने को कहा गया है।
इसपर BRABU के कुलपति ने अगली बैठक में इसकी पूरी कार्ययोजना रखने का आश्वासन दिया है।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें