BRABU TDC Part 3 Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की परीक्षा में विद्यार्थियों को बिना लोगों (Logo) की कॉपियां बांट दी गईं।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
हक्के-बक्के रह गए परीक्षकों के साथ विद्यार्थी भी:
केंद्रों पर बिना BRA Bihar University के लोगो की कॉपियों को देख परीक्षकों के साथ विद्यार्थी भी हक्के-बक्के
रह गए। परीक्षकों ने इसकी सूचना केंद्राधीक्षकों को दी। उन्होंने भी जाकर देखा तो कॉपी पर BRA Bihar
University को कोई लोगो नहीं था। OMR शीट पर Registration No. लिखने को जगह नहीं दी गई थी।
केंद्राधीक्षकों ने बताया:
केंद्राधीक्षकों ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कॉपी पर BRA Bihar University- BRABU का लोंगो
नहीं है। कॉपी देखकर यह भी पता नहीं चल रहा था कि यह परीक्षा की कॉपी है। वहीं एक केंद्राधीक्षक ने संदेह जताया
कि ऐसी सादी कॉपी जगह अगर कोई छात्र बदल कर दूसरी कॉपी रख दें तो पता भी नहीं चलेगा। एक परीक्षक ने
बताया कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की परीक्षा के लिए आई कॉपियों में मुहर की भी जगह नहीं थी।
बताया कि ऐसा लग रहा है कि जहां से कॉपियों को मंगाया गया है वहीं से सादी कॉपियां भेज दी गई हैं।
43 केंद्रों पर हो रही है स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा:
बता दें BRA Bihar University- BRABU में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की परीक्षा 43 केंद्रों पर हो रही
है। परीक्षा (BRABU TDC Part 3 Exam 2022) में 90 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। वहीं, केंद्रों पर जो OMR
शीट दी गई थी उस पर Registration No. लिखने की जगह नहीं थी। वहीं एक केंद्राधीक्षक ने बताया कि स्नातक
सत्र 2019-22 में Registration Number अल्फा न्यूमेरिक है, जबकि OMR शीट पर सिर्फ नंबर दिया गया
है। इस पर जब केंद्राधीक्षकों ने BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा विभाग से जानकारी
ली तो बताया गया कि जहां गोला घेरा है उसके ऊपर छात्र अपना Registration Number लिख दें। इसके अलावा
OMR शीट पर Subject Code कई अंकों में है, जबकि इस पर तीन ही कॉलम दिए गए थे।
एक पिन से स्टेपल कर गांथी गई हैं कॉपियां:
बता दें की परीक्षकों ने बताया कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की परीक्षा के लिए जो कॉपियां छात्रों को दी गई
हैं वह सिंगल पिन से स्टेपल (Single Pin Staple) करके दी गई हैं। एक केंद्राीधक्षक ने बताया कि उनके यहां दूसरी
पाली (Second Sitting) में देर से कॉपियां आईं। कॉपी काफी लूज थी। छूते ही कॉपियां खुल गईं।
परीक्षा केंद्रों पर नहीं थी पुलिस मोबाइल लेकर घुसे छात्र:
बता दें स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की परीक्षा में केंद्रों (Exam Centers) पर पुलिस की तैनाती नहीं थी।
छात्र Mobile लेकर Exam Center के अंदर घुस गए। एक केंद्र पर एक छात्रा नकल भी कर रही थी, परीक्षक ने
उसे निष्कासित (Expelled) करने के लिए थाने से दो महिला पुलिसकर्मी को भेजने का अनुरोध किया। उनके
आने के बाद कार्रवाई हुई। (BRABU TDC Part 3 Exam 2022 Latest Updates)
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया की हर बार नई कॉपियां मंगाई
जाती हैं। एक तरह की कॉपियां मंगाने से उसके नकल का खतरा रहता है। इस कॉपी से कोई परेशानी नहीं होगी। जहां
तक Registration Number की बात है यह परीक्षा पुराने की है। नये सत्र में Registration No. नया है।
उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा में केंद्र पर पुलिस की बुलाने की जिम्मेदारी केंद्राधीक्षकों की थी।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |