मुजफ्फरपुर: BRABU के ‘P.G. Hindi Department’ में अब साहित्यिक पुस्तकों की खरीद-बिक्री भी होगी। इसके लिए सहकारी पुस्तक बिक्री केंद्र खोला गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के ‘P.G. Hindi Department’ के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार राय ने दी।
छात्रों की सुविधा के लिए ‘P.G. Hindi Department’ में ही पुस्तक बिक्री केंद्र खोला गया है। वहीं इससे छात्र- छात्राओं को बहुत सहूलियत होगी।
आईडी कार्ड दिखाने पर 20% तक छूट:
BRABU के ‘P.G. Hindi Department’ के विभागाध्यक्ष ने बताया कि यहां छात्र-छात्राएं अपना आईडी कार्ड दिखा 20% तक छूट पर पुस्तकें खरीद सकेंगे।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
कम दाम पर खरीद सकेंगे पुस्तक:
BRABU के ‘P.G. Hindi Department’ के विभागाध्यक्ष ने बताया कि अपने पसंद के लेखक की किताब कम दाम पर खरीद सकेंगे।
हिसाब-किताब और देख-रेख के लिए एक कर्मी है। इसके साथ ही प्रकाशकों अनुबंध किया गया है।
वहीं जो पुस्तकें नहीं होंगी, वो ऑर्डर देकर मंगाई जा सकेंगी।