मुजफ्फरपुर: BRABU ने नेपाल(Nepal) के छात्रों को P.Hd. करने से रोके जाने के मामले में जांच कमेटी गठित की है।
डीएसडब्ल्यू व प्रॉक्टर को सौंपा गया जांच का जिम्मा:
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय के आदेश पर गुरुवार को DSW डॉ. अभय कुमार सिंह व Protector डॉ. अजीत कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया।
इस टीम को मामले के समाधान का भी निर्देश दिया गया है।
चार दिन पहले उठा मामला:
बता दें कि चार दिन पहले “Syndicate” की बैठक में “Physics” विषय में आधा दर्जन छात्रों को P.Hd. के लिए “Course Work” करने से रोकने का मामला उठा था।
इन छात्रों ने P.Hd. के लिए एडमिशन कराया था। इनसे “P.G. Department” ने फी जमा कराया था।
लेकिन, फरवरी के “प्रथम सप्ताह” में “P.Hd. Course Work” ऑफलाइन शुरू होने के बाद नेपाल(Nepal) के छात्रों को रोक दिया गया।
जबकि छात्रों ने नेपाल(Nepal) स्थिति भारतीय दूतावास (Embassy of India) का पत्र BRABU अधिकारियों के सामने पेश किया था।
बता दें कि BRABU की ओर से “P.Hd. Course Work” के लिए BRABU की ओर से ही छात्रों की सूची “P.G. Departments” को भेजी गई थी। इसमें नेपाल(Nepal) के छात्रों का भी नाम शामिल था।
नेपाल के सांसद तक पहुंचा मामला:
“Media For Border Harmony” के छात्र प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत मिश्रा ने बीरगंज, नेपाल के सांसद व “Media For Border Harmony” के संरक्षक प्रदीप यादव को पूरे मामले की जानकारी दी है।
छात्र नेता ने उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। संकेत मिश्रा ने कहा कि सांसद ने छात्रहित को देखते हुए भारत(India) व बिहार सरकार(Bihar Government) से अपने स्तर से बात करने का आश्वासन दिया है।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here