मुजफ्फरपुर: BRABU ने 32 डिग्री कॉलेजों के संबद्धता पर सशर्त अनुशंसा कर दी है।
बता दें कि फिलहाल इन कॉलेजों को एक सत्र के लिए संबद्धता की अनुशंसा की गई है।
BRABU की ओर से कॉलेज की स्थिति को देखने के बाद इसके विस्तार पर निर्णय लिया जाएगा।
विवि के पास जमा करना होगा कागजात:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जिस जमीन पर ये कॉलेज स्थापित हैं उसके रजिस्ट्रेशन के कागजात व शपथ पत्र कॉलेज प्रबंधकों को विवि के पास जमा करना है।
न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी की हुई बैठक:
BRABU में मंगलवार को ‘New Teaching and Affiliation Committee’ की बैठक में इन कॉलेजों की संबद्धता पर सहमति बनी।
सरकार को भेजी जाएगी फाइल:
कॉलेज निरीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि इन कॉलेजों को जमीन के रजिस्ट्रेशन के कागजात व शपथ पत्र भी फाइल के साथ सरकार को भेजी जाएगी।
- बिहार में 2380 पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन, यहां पढ़ें पूरी अधिसूचना
- घर बैठे-बैठे स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंगवा सकते है अपना डिग्री, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाफल में सुधार के लिए 15 दिनों का समय, सिंडिकेट की बैठक में मुद्दा उठने के बाद यह पहल
अन्य कागजातों का छानबीन करेंगे प्रतिकुलपति:
BRABU की ओर से कमेटी ने तय किया इन कॉलेजों के अन्य कागजातों की छानबीन प्रतिकुलपति प्रो .रवीन्द्र कुमार करेंगे।
इसके लिए प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।
आपको बता दें कि BRABU की ओर से तीन B.Ed. कॉलेजों के संबद्धता के नवीनीकरण पर फैसला लिया गया।
वहीं कमेटी की बैठक में 12 B Pharma व एक कृषि कॉलेज शुरू करने का प्रस्ताव आया। BRABU स्तर पर एक B Pharma खोलने की बात हुई।
अपने कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here