मुजफ्फरपुर: BRABU इस बार स्नातक के नए सत्र 2021-24 में 74 कॉलेजों की जगह 86 कॉलेजों में “Admission” लेगा।
बता दें कि इस बार BRABU में 12 कॉलेजों और बढ़ गये हैं। इन कॉलेजों के बढ़ने स्नातक की सीटों में भी इजाफा होगा।
स्नातक/पीजी में नामांकन/परीक्षाएं और अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी की अन्य महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन पाने के लिए यहां क्लिक कर अभी जॉइन हो जाये.
Telegram : Join
Facebook : Like
UMIS ने संबंद्धन विभाग से मांगी कॉलेजों की सूची:
UMIS ने इन कॉलेजों के नाम की सूची BRABU के संबंद्धन विभाग से मांगी है।
नए संबद्ध कॉलेजों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार 86 कॉलेजों में स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन में “Admission” होगा।
पिछले साल 74 कॉलेजों में लिया गया था एडमिशन:
BRABU में पिछले साल स्नातक सत्र 2020-23 में 74 कॉलेजों में “Admission” लिया गया था।
इसमें 42 अंगीभूत व 17 स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेज व एक दर्जन अधिक संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक में “Admission” लिया गया था।
कॉलेजों के नाम पोर्टल पर डालना शुरू:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि स्नातक सत्र 2021- 24 के लिए संबद्ध कॉलेजों के नाम भी पोर्टल पर डालने का काम शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों के नाम पोर्टल पर डाले जाएंगे, उनके संबंधन से जुड़े पत्र सरकार की ओर से प्राप्त हो गये हैं।
वहीं इनकी सूची BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।
अगले सप्ताह से पोर्टल खुलने की संभावना:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अगले सप्ताह स्नातक सत्र 2021-24 में “Online Apply” के लिए पोर्टल खुलने की संभावना है।
वहीं जितने कॉलेजों के संबंध में सरकार से पत्र आया है उतने ही कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें