मुजफ्फरपुर: BRABU के कई कॉलेज स्नातक में एडमिशन लेने वाले छात्रों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने में लापरवाही बरत रहे है।
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 4 से 8 दिसंबर तक सिर्फ 900 छात्रों का ही डाटा वेबसाइट पर अपलोड हुआ हैं।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की स्नातक में एडमिशन लेने वाले छात्रों का डाटा 11 दिसंबर की 12 बजे रात के बाद वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया की शहर के एलएस कॉलेज से सिर्फ 11 छात्रों का ही डाटा वेबसाइट पर अपलोड हुआ है।
वहीं आरडीएस कॉलेज से एक भी छात्रों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ हैं।